गुरु प्रेम मिशन का अद्भुत आयोजन
जयपुर :- तपागच्छादिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी ) म.सा. के प्रेरणा व आशीर्वाद से गुरु प्रेम की 45 वीं मासिक पुण्यतिथि पर गुरु की जीवन में महत्ता विषय (Guru A Light In Life) पर लाइव फेसबुक व यूट्यूब पर आयजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिनशासन के उभरते 9 प्रवचनकारों ने अपने अपने विचार रखे.
गुरु प्रेम मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी ) म.सा.के मांगलिक आशीर्वाद से शुरू हुई. इस आयोजन में परम पूज्य दानवल्लभ विजयजी,पन्यास प्रवर कुलदर्शनविजयजी (के डी ),विनम्रसागरजी,कल्पबोधिविजयजी,वज्ररत्न सागरजी,मुनिराज मोक्षानंदजी,अक्षतरत्न सागरजी व संयमप्रभ विजयजी म.सा. ने विस्तार से जीवन में गुरु का महत्व पर विस्तार से बताया. सभी ने गुरु के गुणों का गुणानुवाद किया वहीं के डी म.सा. ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा की गुरु वह है जो हमे रौशनी,ज्ञान,शक्ति,गति,पथ,प्रेम,उत्साह,आत्मविश्वास,आस्था और संस्कारों से परिपूर्ण करता हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु आभार व्यक्त किया.
के सी म.सा. के प्रेरणा से नवकार परिवार द्वारा 31 मई को कोरोना मुक्त विश्व के उद्देश्य से 99 करोड़ 99लाख 99 हजार नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया हैं. उन्होंने समस्त विश्व के कल्याण की कामना करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर बैठे नवकार मंत्र जाप में जुड़ने का आग्रह किया हैं. उन्होंने आगामी चातुर्मास राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में करने की घोषणा की.
इस शानदार लाइव आयोजन के लिए प्रेम मिशन का अभिनंदन. इस तरह के आयोजन आगे भी हो ताकि समाज और युवा वर्ग को निश्चित ही नयी दिशा प्रदान करेगा. आप अगर इस कार्यक्रम को नहीं देख पाएं हो तो आप गुरु प्रेम मिशन के फेसबुक पेज पर इसका आनंद ले सकते हैं.